
सिडनी । टीम इंडिया के कप्तान विराट क्रिकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में एक ओर रिकार्ड अपने नाम किया है। विराट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 22 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। विराट ने मैच में अपना 78वां रन पूरा करते ही यह अहम उपलब्धि अपने नाम की है। विराट ने टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 में कुल मिलाकर 22 हजार रन पूरे किए हैं।
विराट इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 हजार रन पूरे करने वाले पांचवे खिलाड़ी और तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने 40 पारियों में खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। विराट से पहले डेसमंड हैन्स, विव रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा ने यह मुकाम हासिल किया था।