
सोनीपत । पहलवान नरसिंह यादव को कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाया गया है। डोपिंग के कारण चार साल का प्रतिबंध पूरा करने के बाद अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की तैयारियों में लगे नरसिंह को इससे करारा झटका लगा है। नरसिंह के अलावा ग्रीको रोमन पहलवान गुरप्रीत सिंह को भी कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाया गया है हालांकि उनमें और गुरप्रीत में कोई लक्षण नहीं है। इन दोनों के अलावा फिजियोथेरेपिस्ट विशाल राय को भी इस पॉजिटिव पाया गया है। नरसिंह को 4 साल बाद अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिये 12 से 18 दिसंबर तक बेलग्रेड में व्यक्तिगत विश्व कप में भाग लेना था पर अब उनका भाग लेना संदिग्ध हो गया है।
वहीं भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने एक बयान में कहा कि प्रतिबंध समाप्त होने के कारण नरसिंह इस साल अगस्त में फिर से प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के योग्य हो गय थे पर कोरोना ने बाधा डाल दी है। वहीं साइ ने कहा तीनों में कोई लक्षण नहीं है और इन्हें एहतियाती उपाय के तहत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साइ सोनीपत में राष्ट्रीय शिविर से जुड़े सभी पहलवान पृथकवास में भी रहे थे। साइ द्वारा बनायी गयी मानक परिचालन प्रक्रिया के अंतर्गत उनका छठे दिन परीक्षण कराना था और इसी रिपोर्ट में नरसिंह और गुरदीप पॉजिटिव पाये गये।