
पटना । पिछले माह समाप्त हुए आईपीएल में मुंबई इंडियन टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने का प्रयास कर रहे हैं। ईशान ने कहा कि हर क्रिकेटर की तरह ही उनकी भी इच्छा होती है कि वो भारतीय टीम की नीली जर्सी पहने और भारतीय टीम का हिस्सा बने, मेरा भी यही लक्ष्य है और जहां तक कप्तान बनने की बात है वह तो शुरु से ही मेरा सपना रहा है।
ईशान एक आक्रामक बल्लेबाज़ और विकेटकीपर माने जाते हैं। इसको लेकर इस क्रिकेटर का कहना है कि मैच के पहले जो कठिन ट्रेनिंग और अभ्यास होता है उससे ही उनके अंदर यह आक्रामकता आई है। ईशान के अनुसार उन्हें किसी भी गेंदबाज़ से डर नहीं लगा है क्यों वह बल्लेबाजी करते समय किसी भी बड़े गेंदबाज़ के नाम को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते हैं, इसी कारण वह आक्रामक बल्लेबाजी कर पाते हैं। ईशान अभी झारखंड की ओर से खेलते है और क्रिकेट में उनके आदर्श पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। वह धोनी जैसे ही विकेट कीपर बल्लेबाज़ और कप्तान बनना चाहते हैं। ईशान के अनुसार धोनी भाई में जो धैर्य और हिम्मत के साथ साथ जो नेतृत्व क्षमता है उसका कोई जवाब नहीं है।