
केनबरा । टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 क्रिकेट मैच में अपनी आक्रामक पारी से पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के एक रिकार्ड को तोड़ दिया। जडेजा ने 44 रनों की आक्रामक पारी खेलकर इस मैच में भारतीय टीम को संभाला और सात विकेट पर 161 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जडेजा और लोकेश राहुल के अलावा इस मैच में कोई भी अन्य भारतीय खिलाड़ी सफल नहीं रहा। जडेजा की इस पारी ने धोनी के 7 साल पुराने एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया। धोनी ने तब सातवें विकेट के लिए 38 रनों की पारी खेली थी, वही जडेजा ने इस मैच में 44 रन बनाये हैं।
यह टी20 मैच में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे अधिक स्कोर है। धोनी ने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ सातवें नंबर पर आकर 38 रन की पारी खेली थी और अब जडेजा ने धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ अपने नाम कर लिया है।