
नई दिल्ली । भारतीय महिला रेसलर गीता फोगाट का पहलवानी में अच्छा नाम है पर वे और भी एडवेंचरस काम करती रहती है। साल 2010 में दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहलवान गीता फोगाटऔर उनकी बहन बबीता फोगाट सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। छोटी बहन बबीता तो सोशल मीडिया पर हमेशा किसी न किसी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखती रहती हैं। बड़ी बहन गीता को भी जब भी मौका मिलता है वो भी अपने फैंस के साथ रूबरू होती रहती हैं। पिछले दिनों गीता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जहां वो ज़िंदा सांप पकड़ती दिख रही हैं। उनका ये पोस्ट खासा वायरल हो रहा है। लोग हैरान हैं कि आखिर इन्होंने ऐसा कैसे कर लिया।
30 सकेंड के इस वीडियो को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। गीता किसी नहर के किनारे खड़ी हैं। वहां सूखे पत्तों के बीच एक सांप रेंगता हुआ आगे की तरफ बढ़ रहा है। अचानक ही वो उसे हाथों से पकड़ लेती है और फिर वो उसे लेकर दौड़ती है। सांप को ज़िंदा पकड़ने के बाद वो बेहद उत्साहित दिख रही हैं। कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली गीता एशियन गेम्स में दो बार ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने कॉमनवेल्थ चैंपियनशीप में भी दो गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। बता दें कि बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने फोगाट के परिवार पर आधारित फिल्म 'दंगल' बनाई थी। जो काफी सफल रही। थी। आमिर ने इस फिल्म में गीता के पिता महावीर सिंह की भूमिका अदा की थी।