
नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैटिंसन ने कहा है कि उन्होंने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से यॉर्कर फेंकना सीखा है। पैटिंसन ने बुमराह को विश्व के सर्वश्रेष्ठ यार्कर गेंदबाजों में से एक बताया और कहा कि वह क्रिकेट के बारे में ही बातें करना अधिक पसंद करता है। उसका ध्यान हमेशा की अपनी गेंदबाजी को बेहतर करने पर लगा रहता है।
बुमराह उतना अभ्यास करता है जितना हम सोच भी नहीं सकते हैं।वह सिर्फ गेंदबाजी करता है और उसका ध्यान अपने खेल पर ही लगा रहता है। पैटिंसन ने कहा कि उन्होंने विशेष रूप से बुमराह से यॉर्कर गेंदबाजी करना सीखा है। वह बोले- आप उसे गेंदबाजी करते हुए देखते हैं और सोचते हैं कि वह ऐसा किस तरह कर लेता है? मेरा मानना है कि वह दिमाग से खेलता है। पैटिंसन का यह भी मानना है कि गेंदबाजी एक्शन के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहिये। बुमराह की सफलता से यह साबित होता है उसने अपने एक्शन में किसी प्रकार के बदलाव नहीं किये। पैटिंसन ने इसके साथ ही न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की भी जमकर तारीफ की। साथ ही कहा कि बोल्ट को देखकर उन्हें सीमित ओवरों में बेहतर गेंदबाजी की प्रेरणा मिली।