
सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने कहा है कि वह भी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी जैसी जैसी स्टंपिंग करना चाहते हैं, पर उनमें धोनी जितनी तेजी नहीं हैं। इसलिए उनके लिए धोनी की बराबरी करना संभव नहीं है। गौरतलब है कि दूसरी पारी में जब भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बल्लेबाजी कर रहे थे, तो नौंवे ओवर में स्वीप्सन की गेंद पर वह स्टंप होते होते बचे क्योंकि गेंदबाज ने वाइड गेंद फेंक दी थी और धवन ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर कट लगाने की कोशिश कर रहे थे, मगर वह इसमें नाकाम रहे पर विकेट के पीछे खड़े वेड स्टंपिंग करने में विफल रहे। इसके बाद वेड ने कहा कि वह धोनी नहीं हैं। इसलिए धोनी की तरह तेज भी नहीं हैं। उनकी इस बात को सुनकर धवन भी हंसने लगे। धवन ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी अगर वेड सफल रहे होते तो मैच का परिणाम कुछ और होता।