YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कुश्ती रैंकिंग सीरीज का पहला मुकाबला इटली में होगा 

कुश्ती रैंकिंग सीरीज का पहला मुकाबला इटली में होगा 

नई दिल्ली । विश्व कुश्ती संघ ने साल 2021 के संशोधित कैलेंडर को तय किया है। इस नए कैलेंडर के अनुसार पहला मुकाबला इटली में चार से सात मार्च 2021 तक होगा।  इसके बाद नौ से 11 अप्रैल तक कजाकिस्तान में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर होगा। ऐसे में भारतीय पहलवानों के पास अब अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक को देखते हुए कजाकिस्तान में अप्रैल में होने वाले क्वालीफाइंग मुकाबले से अपनी जगह बनाने का अवसर होगा। कुश्ती की विश्व संस्था के अनुसार सीनियर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 17 अप्रैल तक होगा। विश्व ओलंपिक क्वालीफायर का आयोजन बुल्गारिया में छह से नौ मई तक होगा। यह टोक्यो ओलंपिक के लिए कुश्ती का आखिरी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट होगा। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस साल 24 जुलाई से टोक्यो में होना था लेकिन कोरोना के कारण टोक्यो ओलंपिक को स्थगित कर दिया गया और इनका आयोजन अब 2021 में जुलाई-अगस्त में होगा। भारत के अब तक चार पहलवानों रवि कुमार, बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया और महिला पहलवान विनेश फोगाट ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। 
 

Related Posts