YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 वार्नर ने सिराज और टीम इंडिया से माफी मांगी 

 वार्नर ने सिराज और टीम इंडिया से माफी मांगी 

सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने नस्लवाद की कड़ी आलोचना करते हुए टीम इंडिया के क्रिकेटरों मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह से माफी मांगी है। सिराज और बुमराह पर तीसरे टेस्ट के दौरान कुछ ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने नस्लवादी टिप्पणियों करते हुए अभद्र व्यवहार किया था। इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने भी टीम इंडिया से माफी मांगी थी। अब वार्नर ने एक बयान में कहा है कि नस्लवाद किसी भी प्रकार से स्वीकार्य नहीं है।  वार्नर ने सोशल मीडिया वेबसाइट इंस्टाग्राम पर लिखा, इस सप्ताह फिर से मैदान में वापस आना बहुत अच्छा था। हमारे लिए आदर्श परिणाम नहीं था पर यही टेस्ट क्रिकेट है। पांच दिनों का कठिन क्रिकेट और अच्छी तरह से काम करने के लिए हमारे दोस्तों के लिए जितना हम कर सकते हैं, भारतीय टीम को इस तरह से ड्रॉ के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए बधाई देता हूं और इसलिए हम इस खेल से प्यार करते हैं, यह आसान नहीं है। 
उन्होंने कहा, निर्णायक मुकाबले के लिए अब ब्रिस्बेन जाएंगे। साथ ही उन्होंने सिराज को टैग करते हुए लिखा, मैं नस्लवाद का सामना करने के कारण सिराज और टीम इंडिया से माफी मांगी मांगता हूं। दुर्व्यवहार किसी भी तरह से किसी भी समय स्वीकार्य या सहन करने योग्य नहीं है और मुझे हमारे घर के दर्शकों से भविष्य में बेहतर उम्मीद होगी। इस सीरीज में दोनो ही टीमों अभी 1-1 से बराबरी पर हैं। 
 

Related Posts