YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

भारतीय टीम को कम आंकना भूल थी : लैंगर

भारतीय टीम को कम आंकना भूल थी : लैंगर

ब्रिसबेन । ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने भारतीय टीम के हाथों मिली हार पर कहा है हमें उन्हें कम नहीं आंकना चाहिये था। भारत ने गाबा में जीत के साथ ही टेस्ट श्रृंखला 2-1 से जीती है।लैंगर ने कहा, ‘यह शानदार टेस्ट श्रृंखला रही। अंत में आखिरकार एक टीम हारती है और एक जीतती है पर आज हुए रोमांचक खेल से टेस्ट क्रिकेट जीता है हालांकि हमें यह हार लंबे समय तक खलेगी। भारत को इस जीत का पूरा श्रेय जाता है। हमने इससे सबक सीखा है।' उन्होंने कहा, ‘पहली बात कि कभी किसी चीज को हलके में नहीं लेना और दूसरा यह कि भारतीयों को कभी कम नहीं आंकना। हमें समझना चाहिये कि भारत की आबादी डेढ अरब है और अगर आप उसकी अंतिम एकादश में है तो वाकई काफी बेहतर और मजबूत खिलाड़ी होंगे।' 
लैंगर ने कहा कि एडीलेड में 36 रन पर आउट होने के बाद भारत की वापसी शानदार थी जबकि उसके अनुभवी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा चोटिल होने के कारण बाहर थे। उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम की जितनी तारीफ की जाए कम है। पहले मैच में तीन दिन में हारने के बाद भी उन्होंने हौसला नहीं छोड़ा और शानदार वापसी की। हमें बड़ा सबक मिला है और अब कभी भारत को हलके में नहीं लेंगे।' 
 

Related Posts