YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 टोक्यो ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करना आसान नहीं : डुप्लांटिस

 टोक्यो ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करना आसान नहीं : डुप्लांटिस

टोक्यो । स्वीडन के पोल वॉल्टर अर्मांड मोंडो डुप्लांटिस ने कहा है कि वह बेसब्री से आगामी टोक्यो ओलंपिक का इंतजार कर रहे हैं हालांकि अर्मांड ने माना है कि कोरोना महामारी के बीच ही टोक्यो ओलंपिक में अपेक्षाओं के दबाव पर खरा उतरना आसान नहीं होगा।  21 वर्षीय अर्मांड को पिछले साल विश्व का सर्वश्रेष्ठ पुरूष एथलीट चुना गया था। उन्होंने साल 2019 में दोहा विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने के साथ ही पिछले साल फरवरी में पोलैंड में 6.17 मीटर का विश्व रिकार्ड बनाया था। इसके बाद सितंबर में खेल की बहाली पर 6.15 मीटर की छलांग लगाकर रोम डायमंड लीग में रजत पदक जीता था। सर्जेइ बुबका का रिकार्ड तोड़ने वाले इस पोल वॉल्टर ने कहा ,‘‘ मैने पहले कभी ओलंपिक नहीं खेला है लेकिन मुझे पता है कि दुनिया भर के एथलीटों से मिलना कितना खास होता होगा। इस बार कोरोना महामारी के कारण हालात अलग होंगे पर हमें इसकी आदत डालनी होगी। उम्मीद है कि भले ही प्रतिबंधों के साथ हों पर ओलंपिक खेल अवश्य होने चाहिये।’’ वहीं बुबका का आउटडोर रिकार्ड तोड़ने के अनुभव पर उन्होंने कहा ,‘‘ सर्जेइ बुबका दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पोल वॉल्टर हैं । मैं उनसे बेहतर बनना चाहता हूं और उनसे अधिक उपलब्धियां अर्जित करना चाहता हूं, मैं बचपन से यह मानकर चला हूं कि मेरे भीतर विश्व रिकार्ड बनाने की क्षमता है । मुझे विश्वास है कि मैं ओलंपिक स्वर्ण जीत सकता हूं।’’
 

Related Posts