YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 घरेलू टी20 टूर्नामेंट के बीच वारियर को रिलीज नहीं करना चाहता टीएनसीए

 घरेलू टी20 टूर्नामेंट के बीच वारियर को रिलीज नहीं करना चाहता टीएनसीए

चेन्नई ।  तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) टीम इंडिया में नेट गेंदबाज के तौर पर शामिल संदीप वारियर को रिलीज करने के लिए तैयार नहीं है। वारियर अभी सैयद अली मुश्ताक ट्रॉफी में खेल रहे हैं। तमिलनाडु क्रिकेट संघ यह नहीं चाहता है कि घरेलू टी20 टूर्नामेंट के बीच ही वारियर टीम को छोड़कर जाए। टीएनसीए ने बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि वारियर को देरी से बायो-बबल में शामिल होने की अनुमति दे। टीएनसीए के एक अधिकारी ने कहा कि हम बीसीसीआई के जवाब का इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद है कि बोर्ड हमारी मांग पर सहमत होगा। वर्तमान में तमिलनाडु सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट चरण में है। तमिलनाडु ने लीग मैचों में अपने सभी 5 मुकाबले जीते हैं और वारियर टीम का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने पांच मैचों में 5 विकेट लिए हैं।  अगर तमिलनाडु की टीम फाइनल में पहुंचती है तो वह आखिरी मुकाबला 31 जनवरी को खेलेगा। ऐसे में 1 फरवरी को वारियर टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं। टीएनसीए के अधिकारी ने कहा कि अहमदाबाद में वारियर पहले से ही बायो-बबल में हैं, ऐसे में उन्हें सिर्फ शहर ही बदलना होगा। वारियर अपनी विविधता के लिए जाने जाते हैं. दाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले वारियर ने 57 फर्स्ट क्लास मैचों में 186 विकेट लिए हैं। उन्होंने 11 बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। वारियर ने 55 लिस्ट ए मैचों में 66 जबकि 53 टी20 मैचों में 51 विकेट लिया है। वारियर के अलावा अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, सौरभ कुमार और आवेश खान को भी नेट बॉलर के तौर पर टीम इंडिया से जोड़ा गया है।
 

Related Posts