YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

वेस्टन मैकेनी के गोल की मदद जुवेंटस ने बोलोग्ना को 2-0 से हराया 

वेस्टन मैकेनी के गोल की मदद जुवेंटस ने बोलोग्ना को 2-0 से हराया 

मिलान । वेस्टन मैकेनी के गोल की मदद से जुवेंटस ने अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी इंटर मिलान से मिली हार से उबरकर बोलोग्ना को 2-0 से हराकर इटली की लीग सीरी-ए में चौथा हासिल स्थान कर लिया। अमेरिकी फुटबॉलर मैकेनी ने 71वें मिनट में गोल करके जुवेंटस की बढ़त दोगुनी की थी। आर्थर मेलो ने 15वें मिनट में गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई।
जीत से जुवेंटस और अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज एसी मिलान के बीच सात अंक का अंतर रह गया। दूसरे स्थान पर चल रहे इंटर मिलान ने उडिंसे के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेला जिससे उसके 19 मैचों में 41 अंक हो गए। एसी मिलान के 19 मैचों में 43 जबकि जुवेंटस के 18 मैचों में 36 अंक हैं।इस बीच, हिरविंग लोजानो ने मैच शुरू होने के बाद नौवें सेकेंड में गोल करके नापोली की तरफ से इस लीग में सबसे तेज गोल दागा, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को हेलास वेरोना से 1-3 से हार झेलनी पड़ी। बार्सिलोना के पूर्व स्ट्राइकर लुइस सुआरेज के दम पर एटलेटिको मैड्रिड ने रविवार दो रात को स्पेनिश लीग ला लीगा में वेलेंसिया को 3-1 से शिकस्त दी। सुआरेज ने इस मैच में गोल किया। इसके साथ ही उन्होंने लगातार पांचवें मैच में गोल दागा। इस जीत से एटलेटिको मैड्रिड अंक तालिका में शीर्ष पर बरकरार है और वह तीसरे स्थान पर मौजूद बार्सिलोना से 10 अंक आगे है। इंग्लिश क्लब चेल्सी ने सोमवार को अपने मैनेजर फ्रैंक लैंपार्ड को उनके पद से हटा दिया। चेल्सी के खिलाड़ी रहे लैंपार्ड क्लब के साथ मैनेजर के पद पर 18 महीने तक ही रह पाए। लैंपार्ड की जगह पेरिस सेंट जर्मेन के पूर्व मैनेजर थॉमस टुकेल ले सकते हैं। लैंपार्ड के मार्गदर्शन में चेल्सी का ईपीएल में अभी तक प्रदर्शन खराब रहा है और टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर है जबकि टीम को पिछले आठ लीग मैचों में पांच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। हालांकि चेल्सी एफए कप के चौथे दौर के मैच में ल्यूटन टाउन को 3-1 से हराकर अगले दौर में पहुंचा था। स्थानापन्न खिलाड़ी सुहेल अहमद भट के 79वें मिनट में किए गए गोल की मदद से भारत की अंडर-16 फुटबॉल टीम ने दुबई में मेजबान देश संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 1-0 से हरा दिया। रविवार की रात खेले गए इस मैच में सुहैल दूसरे हॉफ में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरे और उन्होंने ताइसेन सिंह के क्रास पर यह महत्वपूर्ण गोल किया। यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय गोल है।
 

Related Posts