YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

ओलंपिक को लेकर बयानों से खिलाड़ियों का मनोबल प्रभावित हो रहा : आईओसी 

ओलंपिक को लेकर बयानों से खिलाड़ियों का मनोबल प्रभावित हो रहा : आईओसी 

जिनेवा । अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक को लेकर जिस प्रकार की बयान बाजियां आ रही हैं उससे खिलाड़ियों का मनोबल घट रहा है। बाक के अनुसार टोक्यो ओलंपिक को फिर स्थगित किये जाने की बातें गलत हैं। ऐसी चर्चा से इन खेलों की तैयारी में जुटे हजारों खिलाड़ियों का मनोबल टूट रहा है। आईओसी और जापान में आयोजन समिति ने कई बार कहा है कि टोक्यो ओलंपिक के लिए कोई प्लान बी नहीं है।  पिछले साल कोरोना महामारी के कारण खेल एक साल के लिए स्थगित कर दिए गए थे। पिछले सप्ताह जापान सरकार ने उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया था जिसमें कहा गया था कि खेल रद्द हो जाएंगे। इसके बावजूद लगातार खेलों के आयोजन को लेकर अटकलें लग रही हैं। बाक ने आईओसी कार्यकारी बोर्ड की मासिक बैठक के बाद कहा, ‘इन सभी अटकलों से खिलाड़ियों को नुकसान हो रहा है।' टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होंगे जिसमें 33 खेलों में 11000 खिलाड़ी भाग लेंगे। बाक ने कहा कि खिलाड़ियों को वैसे ही तमाम पाबंदियों के लिए तैयारी और अभ्यास की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और ऐसे में उनका इस तरह से ध्यान भटकाने की जरूरत नहीं है। 
 

Related Posts