YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

क्रिकेट अकादमी खोलेंगे डिंडा 

क्रिकेट अकादमी खोलेंगे डिंडा 

नई दिल्ली । क्रिकेटर अशोक डिंडा ने संन्यास लेने के बाद अब क्रिकेट अकादमी खोलने का फैसला किया है। डिंडा के अनुसार भले ही मैंने खेल छोड़ दिया है पर  खेल हमेशा मेरे साथ रहेगा। इस पूर्व क्रिकेटर के अनुसार डिंडा एकेडमी ऑफ पेस बॉलिंग’ नाम का एक सोशल मीडिया पेज पहले से है। इससे भी मुझे मदद मिलेगी। इसलिए मैं सोच रहा हूं कि इसे नाम के साथ एक अकादमी खोली जाये। इसमें लाभ यह है कि यह नाम पहले से ही लोकप्रिय है। डिंडा ने कहा, आप इसे एक खेल अकादमी कह सकते हैं, जहां बच्चे आ सकते हैं, रह सकते हैं और क्रिकेट सीख सकते हैं। इसमें सभी प्रकार की सुविधाएं उन्हें उपलब्ध कराई होंगी। मैं भी 24 घंटे उपलब्ध रहूंगा। मैं अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं आया हूं पर सेवानिवृत्ति के बाद की यह कुछ योजनाएं हैं। अगले कुछ महीनों में हर किसी को पता चल जाएगा। डिंडा बोले, मैं पिछले 10 वर्षों से पश्चिम बंगाल में क्रिकेट खेल रहा हूं। मुझे सेवानिवृत्ति के बाद अब विशेष रूप से समय निकालने की आवश्यकता नहीं है। मिदनापुर जिले का हर वह व्यक्ति जो क्रिकेट खेलने के लिए कोलकाता आना चाहता था, वह हमेशा मेरी जगह पर रहता है।

Related Posts