
लंदन । इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने कहा कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में अजिंक्य रहाणे को मिली जीत के बाद से ही दबाव में हैं। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि चौथे दिन ज्यादा अपील करने के कारण कोहली को फटकार का भी सामना करना पड़ा।
लॉयड ने कहा, 'इस पर भारत में किसी का ध्यान नहीं गया कि रहाणे की कप्तानी में टीम ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया और तभी से विराट दबाव महसूस कर रहे हैं। इसी कारण , 'वह चौथे दिन अत्यधिक अपील कर रहे थे और मिड सेशल में भी उन्होंने 2 हैरान करने वाली समीक्षा करने के लिए कहा। कमेंटेटर ने कहा कि वह ऐसा कर अपनी टीम का जोश बढ़ाने का प्रयास कर रहे थे हालांकि मुझे लगता है कि वह अंपायरों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे। विराट ऑस्ट्रेलिया दौरे में पहले टेस्ट के बाद ही स्वदेश लौट गये थे इसके बाद भारतीय टीम ने रहाणे की कप्तानी ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज जीती थी। वहीं इसके बाद से विराट की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे थे और कहा जाने लगा था कि रहाणे को ही कप्तानी दी जानी चाहिये।