
मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसी साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए भारतीय टीम की तैयारियां तेज कर दी है। टी20 विश्वकप मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही होंगे। इसी को देखते हुए बीसीसीआई ने अपनी ओर से तैयारियां शुरु कर दी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्टूबर में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेल सकती है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप से पहले द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलने भारत आ सकते हैं। वहीं पिछले साल मार्च में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज स्थगित हो गई थी। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम को विश्व कप के पहले कोई टी20 सीरीज नहीं खेलनी है। आईपीएल 2021 के बाद टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने इंग्लैंड जाएगी। इसका फाइनल मैच 18 से 22 जून के बीच न्यूजीलैंड से होगा। इसके बाद टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत में टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया दिसंबर-जनवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। यह सीरीज टीम इंडिया की विश्व कप की तैयारी के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड दोनों के साथ उसे घरेलू टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।