
पुणे । टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही एकदिवसीय मैच में धीमी शुरुआत पर कहा कि यह टीम की रणनीति थी। धवन ने कहा कि मैं अपने प्रदर्शन से आज बहुत खुश हूं। इससे अधिक कि हमारी टीम जीती है। मैं अभी अच्छे जिम सेशन के अलावा रनिंग सेशन और नेट सेशन कर रहा हूं। इसी मेहनत का ही यह परिणाम है। हमें पता था कि गेंद स्विंग कर रही है और साथ ही सीम कर रही है, इसलिए कहा गया था कि हमें विकेट पर बने रहना है और शरीर के करीब खेलना है। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो बहुत दुखी या बहुत खुश हो। इस अनुभवी बल्लेबाज ने कहा, जब मैं जब टीम में नहीं खेल रहा था तो मैं सोचता था कि किस तरह अपना योगदान दूं। मैं 12वें सदस्य के तौर पर सभी कुछ कर रहा था। रनिंग, साथियों को पानी देना आदि। मेरे दिमाग में यह स्पष्ट था कि जब मुझे मौका मिलेगा, मैं उस अवसर का लाभ उठाउंगा। पहले एकदिवसीय में धवन की शानदार पारी की भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका रही हालांकि वह दो रनों से अपना शतक पूरा नहीं कर पाये।