
मुम्बई । टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा अपनी दूसरी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाये गये हैं। वहीं साहा अपने पहले टेस्ट में नेगेटिव आये थे। साहा के संक्रमित पाये जाने से टीम प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। इसका कारण यह है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों के लिए चयनित भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को अगले सप्ताह यहां पृथकवास में रहना होगा और अगले माह दो जून को इंग्लैंड रवाना होने से पहले साहा को जांच में निगेटिव आना होगा तभी वह इस दौरे पर जा सकेंगे।
वहीं साहा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, मेरा क्वारंटाइन समय अभी पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने लिखा, रूटीन चैकअप के दौरान 2 टेस्ट हुए जिसमें से एक में वह पाजिटिव पाए गए हैं हालांकि मैं पहले से काफी ठीक हूं। इसी के साथ ही उन्होंने लोगों के अफवाहें नहीं फेलाने की भी अपील की। इसी ट्विटर पोस्ट में उन्होंने लिखा, मैं सभी से प्रार्थना करता हूं कि पूरी जानकारी के बिना झूठी और गलत खबरें ना फैलाएं।
इससे पहले साहा ने कहा था वह लगभग ठीक हैं और तेजी से उबर रहे हैं।