YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

तो एशेज श्रृंखला रद्द होनी चाहिये : वान 

तो एशेज श्रृंखला रद्द होनी चाहिये : वान 

लंदन । इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि अगर कोरोना प्रोटोकॉल के कारण एशेज श्रृंखला के लिए खिलाड़ियों के परिवार को ऑस्ट्रेलिया जाने की अनुमति नहीं मिलती है तो इस दौरे को ही रद्द कर देना चाहिये। वॉन ने कहा कि चार महीने के लंबे दौरे में खिलाड़ियों को अकेले नहीं भेजा जा सकता। वहीं स्थानीय मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसी संभावना है कि इंग्लैड के खिलाड़ियों को आठ दिसंबर से शुरू हो रही एशेज क्रिकेट श्रृंखला में परिवार को साथ ले जाने की शायद ही अनुमति मिले। इससे नाराज वॉन ने ट्वीट किया ,‘‘ मैंने ऐसी रिपोर्ट पढी है कि एशेज श्रृंखला के लिये शायद इंग्लैंड के क्रिकेटर अपना परिवार नहीं ले जा सकेंगे जो सही नहीं है। अगर ऐसा है तो यह श्रृंखला ही रद्द कर देनी चाहिये। चार महीने परिवार से दूर रहना कोई नहीं चाहेगा।’’
वहीं पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी कहा कि अगर इस प्रकार की शर्त के कारण कोई खिलाड़ी दौरे पर नहीं जाता है तो उसे दोषी नहीं माना जा सकता। उन्होंने कहा ,‘‘ इस एशेज श्रृंखला से इंग्लैंड का कोई क्रिकेटर अगर नाम वापिस लेता है तो मैं उसके समर्थन में रहूंगा।  उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए भी परिवार सबसे अहम होता है और वर्तमान हालातों में तो परिवार का साथ और जरुरी हो गया है।’’ वहीं दूसरी ओर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा कि इस मसले का हल निकाला जा रहा है क्योंकि अभी इस दौरे में समय है। 
 

Related Posts