YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आईपीएल के बचे हुए सत्र में शायद ही खेलें बटलर  

आईपीएल के बचे हुए सत्र में शायद ही खेलें बटलर  

इंग्लैंड के आक्रामक  बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल के बचे हुए सत्र में शायद ही खेलें। बटलर का न खेलना उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए करारा झटका होगा। बटलर के आईपीएल 2021 सत्र के बचे हुए मैचों में खेलने के प्रति इसलिए संशय है क्योंकि इसी दौरान उनकी टीम को बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में बटलर ही नहीं इंग्लैंड के कई खिलाड़ी आईपीएल से बाहर रहेंगे। बटलर ने कहा कि मुझे लगता है कि हम बहुत क्रिकेट खेलते हैं और हम समझते हैं कि यह एक छोटा करियर है और आप उपलब्ध रहना चाहते हैं और जितना हो सके उतना खेलना चाहते हैं, लेकिन निश्चित समय पर मुझे नहीं लगता कि यह संभव है और मुझे लगता है कि कोरोना महामारी के कारण यह और कठिन हो गया है क्योंकि कई दिनों तक लगातार जैव सुरक्षा घेरे में रहना पड़ता है। जब आप क्रिकेट नहीं खेल पाते हैं तो यह हमेशा निराशाजनक होता है। मैं अच्छा महसूस कर रहा था और चीजें अच्छी चल रही थीं, लेकिन अगर मुझे एक और मौका मिलता है तो मैं उस मनोबल को बरकरार रखूंगा। बटलर ने कहा कि साथ ही एक खिलाड़ी के रूप में जो मददगार रहा है, वह कोचों और कप्तानों के साथ आपकी बातचीत है। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों को मार्च और अप्रैल में आईपीएल में खेलने की अनुमति दी गई थी। इस कारण वे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट नहीं खेल पाए थे, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच देर से कैलेंडर में जोड़े गए थे। 
समझा जाता है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) पहले ही अपने खिलाड़ियों के साथ सहमत हो गया था कि वे भारत में पूरा टूर्नामेंट खेल सकते हैं। वहीं ईसीबी के पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक एश्ले जाइल्स पहले ही यह कह चुके हैं कि उन्हें उम्मीद है कि आईपीएल के साथ टकराव होने पर इंग्लैंड के खिलाड़ी इस साल के अंत में राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने पर ध्यान देंगे। उन्होंने एक बयान में कहा कि आमतौर पर आईपीएल किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेल से नहीं टकराता है, जो इसे उपलब्ध होने के लिए एक बहुत ही आसान टूर्नामेंट बनाता है पर जब यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से टकराएगा तो इंग्लैंड को प्राथमिकता मिलेगी।  
 

Related Posts