YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कुलदीप और चहल को एकदिवसीय में अवसर मिले : लक्ष्मण

कुलदीप और चहल को एकदिवसीय में अवसर मिले : लक्ष्मण

मुम्बई । भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में चाइनामैन कुलदीप यादव और स्पिनर युजवेंद्र चहल को शामिल किया जाना चाहिये। भारतीय टीम शिखर धवन के नेतृत्व में श्रीलंका दौरे पर गयी हुई है जहां उसे तीन टी20 और तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं। इस  सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होगी। लक्ष्मण ने कहा कि चहल और  कुलदीप दोनो को ही एकदिवसीय में अवसर दिया जाना चाहिए। वे जितने अधिक ओवर फेंकेंगे उनमें उतना ही अधिक आत्मविश्वास आएगा। कुलदीप का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से खराब चल रहा है। वहीं लेग स्पिनर चहल ने एकदिवसीय में 54 मैच में 92 विकेट लिए हैं। इस साल उन्हें एक भी एकदिवसीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। 
दूसरी ओर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप ने 63 एकदिवसीय में 105 विकेट लिए हैं। इस साल इंग्लैंड के खिलाफ दो एकदिवसीय मैच में उन्हें मौका दिया गया था पर वह दोनों ही मैचों में विकेट नहीं ले पाये थे। अंतिम 10 मैच में वे सिर्फ 9 विकेट ले सके हैं। खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें आईपीएल टीम केकेआर की ओर से एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला।  आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए कुलदीपऔर चहल के लिए यह सीरीज बेहद अहम रहेगी। इसमें अपने प्रदर्शन से वह चयनकर्ताओं का ध्यान खींच सकते हैं। 
 

Related Posts