YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आपातकाल के साये में होंगे टोक्यो ओलंपिक 

आपातकाल के साये में होंगे टोक्यो ओलंपिक 

टोक्यो । 23 जुलाई से होने वाले ओलंपिक खेलों का आयोजन आपातकाल के बीच होगा।  अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक के यहां पहुंचने के साथ ही जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने आपातकाल की घोषणा कर दी। इसका कारण देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले हैं। आपातकाल लगने के बाद अब स्टेडियम में स्थानीय दर्शकों के आने की संभावना भी समाप्त हो गयी हैं। सुगा ने कहा कि आपातकाल सोमवार से प्रभावी होगा और 22 अगस्त तक चलेगा। इसका मतलब है कि 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक खेल पूरी तरह से आपातकाल उपायों के अंतर्गत आयोजित किये जाएंगे। 
सुगा ने कहा कि पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामलों को फिर से फैलने से रोकने के लिये आपातकाल के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था। तोक्यो के हानेडा हवाईअड्डे पर बाक कैमरों से बचते दिखे और वह सीधे आईओसी के खेल मुख्यालय में पहुंचे। उन्हें तीन दिन तक पृथकवास में रहना होगा। आईओसी और स्थानीय आयोजक जापान की जनता और चिकित्सीय समुदाय के विरोध के बाद भी महामारी के दौरान खेलों को आयोजित करने को लेकर अपने रुख पर कायम हैं। आपातकाल में मुख्य फोकस बार, रेस्तरां और शराब परोसने वाले कराओके पार्लर बंद रहेंगे।
 

Related Posts