YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

ओलिम्पिक स्वर्ण के लिए 5 साल से कर रही हूं तैयारी : मनु भाकर -भाकर ने अपनी तैयारियों में मदद करने के लिए सरकार का शुक्रिया अदा किया

ओलिम्पिक स्वर्ण के लिए 5 साल से कर रही हूं तैयारी : मनु भाकर -भाकर ने अपनी तैयारियों में मदद करने के लिए सरकार का शुक्रिया अदा किया

नई दिल्ली। टोक्यो ओलिम्पिक में भारत के पदक दावेदारों में शुमार शीर्ष पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर ने कहा कि वह ओलिम्पिक स्वर्ण पदक जीतने के लिए पिछले पांच वर्षों से कड़ी मेहनत कर रही हैं। उन्नीस साल की भाकर ने हाल में सोशल मीडिया से टोक्यो ओलिम्पिक के समापन तक दूर रहने का फैसला किया जो 23 जुलाई से शुरू हो रहे हैं। भाकर ने कहा कि यह हमेशा मेरा सपना रहा है। शीर्ष अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई पदक हासिल कर चुकी भाकर ने अपनी तैयारियों में मदद करने के लिए सरकार का शुक्रिया अदा किया।
  आईएसएसएफ विश्व कप पदक विजेता ने कहा कि सरकार हमेशा ही मेरी निशानेबाजी के वर्षों में बहुत मददगार रही है। जब भी हमें किसी उपकरण की जरूरत होती या फिर पिस्टल चाहिए होती तो सरकार ने सब कुछ मुहैया कराया। भाकर इस समय क्रोएशिया में टीम के अन्य सदस्यों के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं, जहां से निशानेबाज सीधे टोक्यो के लिए रवाना होंगे। हाल में समाप्त हुए आईएसएसएफ विश्व कप में भाकर ने सौरभ चौधरी के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीता था। हालांकि वह 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में सातवें स्थान पर रही थीं। भाकर को ओलिम्पिक में तीन स्पर्धाओं के लिए चुना गया है।  भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने क्रोएशिया के दौरे का इंतजाम किया क्योंकि भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण शिविर लगाना संभव नहीं था। 
 

Related Posts