YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

शेफाली , स्नेह और सोफी आईसीसी की महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के लिए नामांकित  पुरुष क्रिकेटरों में कॉनवे, जेमीसन और डिकॉक चयनित 

शेफाली , स्नेह और सोफी आईसीसी की महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के लिए नामांकित  पुरुष क्रिकेटरों में कॉनवे, जेमीसन और डिकॉक चयनित 


भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आक्रामक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा, ऑलराउंडर स्नेह राणा के अलावा इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ‘महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी' पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। वहीं पुरुष वर्ग में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और तेज गेंदबाज काइल जेमीसन के अलावा दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक को भी महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरुस्कार के लिए चुना गया है। शेफाली ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार टेस्ट पदार्पण करते हुए दोनों पारियों में अर्धशतक लगाते हुए 96 और 63 रन की पारी खेली जिसके लिए वह मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनीं। वहीं ऑलराउंडर स्नेह ने भी ब्रिस्टल में यादगार टेस्ट पदार्पण करते हुए दूसरी पारी में 154 गेंद में नाबाद 80 रन बनाए जिससे भारतीय टीम फालोआन खेलते हुए मैच ड्रॉ कराने में सफल रही। उन्होंने इंग्लैंड की पारी में 131 रन देकर 4 विकेट भी लिए थे। उन्होंने इसी टीम के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भी 43 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इंग्लैंड की बायें हाथ की स्पिनर एक्लेस्टोन भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने मैच में 25.75 की औसत से 206 छह रन देकर आठ विकेट लिए थे। एक्लेस्टोन ने दोनों पारियों में चार-चार विकेट हासिल किए। उन्होंने दो एकदिवसीय में 12.16 की औसत और 3.65 की इकोनॉमी रेट से छह विकेट लिए। 
दूसरी ओर पुरुष वर्ग में कॉनवे ने लार्ड्स में पदार्पण करते हुए दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने अगले दो टेस्ट में दो अर्धशतक लगाये जिसमें भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में लगाया अर्धशतक भी शामिल है। उन्होंने 63.16 की औसत से 379 रन बनाए। डिकॉक वेस्टइंडीज के खिलाफ ‘प्लेयर आफ द सीरीज' बने। उन्होंने पहले टेस्ट में नाबाद 141 और दूसरे टेस्ट में 96 रन बनाए। इसके अलावा जेमीसन विश्व टेस्ट चैंपियन फाइनल में मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। उन्होंने मैच में 61 रन देकर सात विकेट लिए। 
 

Related Posts