
नई दिल्ली । स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी करीब दो साल बाद एक साथ मैदान पर उतरी। इन दोनों को ही श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय में अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया था। इन दोनो की जोड़ी ने कप्तान शिखर धवन और टीम प्रबंधन के इस फैसले को सही साबित करते हुए चार विकेट लिए और श्रीलंकाई टीम के रनों की गति को रोक दिया। इन दोनों को एक साथ गेंदबाजी करते देख भारतीय टीम के साल 2018 के दक्षिण अफ्रीका दौरे की यादें ताजा हो गईं। तब इस जोड़ी ने 6 मैच में 17 और युजवेंद्र ने 16 विकेट लिए थे। दोनों ने श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय में भी कुछ इसी तरह गेंदबाजी की और टीम को जीत दिलाई।
मैच के बाद कुलदीप ने कहा कि बहुत खुश हूं कि काफी समय बाद मैं और चहल भारत के लिए एक साथ खेले। हम एक-दूसरे के साथ काफी सहज हैं और जब भी जरूरत होती है, तो मैदान पर एक-दूसरे से जानकारी साझा करते रहते हैं। हम दोनों के बीच का रिश्ता काफी अच्छा है। दोनों काफी समय बाद एक-साथ खेले और अच्छा रहा कि परिणाम टीम के पक्ष में आया। कुलदीप ने आगे कहा कि जब हम गेंदबाजी कर रहे थे। तब विकेट काफी सूखा था और मैं इसी वजह से अपनी रफ्तार में लगातार बदलाव कर रहा था। मैं बल्लेबाज के हिसाब से अपनी रफ्तार बदल रहा था। पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी। उन्होंने आगे कहा कि हम यहां क्रिकेट खेलने आए हैं. हम खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि हमें क्रिकेट खेलने का मौका मिल रहा है। टीम में कई युवा खिलाड़ी भी मौजूद हैं।