YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 बंगाल की ओर से फिर खेलेंगे खेल मंत्री मनोज तिवारी , 39 संभावितों में शामिल  

 बंगाल की ओर से फिर खेलेंगे खेल मंत्री मनोज तिवारी , 39 संभावितों में शामिल  


कोलकाता । क्रिकेट से राजनीति में आकर पश्विम बंगाल के खेल मंत्री बने मनोज तिवारी अब फिर क्रिकेट खेलते नजर आयेंगे। मनोज को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) ने राज्य की 39 सदस्यीय संभावित टीम में शामिल किया गया है। मनोज सहित सभी खिलाड़ियों को 23 जुलाई से शुरू होने वाले फिटनेस शिविर में शामिल होना होगा। 
मनोज कई वर्षों से बंगाल के लिए मुख्य बल्लेबाज रहे हैं। इस 39 वर्षीय बल्लेबाज ने आखिरी बार 2020 में सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल में खेला था। इससे पहले वह असामयिक चोट के कारण घरेलू सत्र से बाहर हो गए। तिवारी में अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है और वह आने वाले कुछ सालों तक बंगाल के लिए अच्छा करना चाहते हैं।  उन्होंने कहा, मैं अपनी फिटनेस बनाए रखूंगा। मैं इंतजार करूंगा और देखूंगा कि यह कैसे जाता है, लेकिन मैं बंगाल के लिए कुछ और साल खेल खेलने के लिए तैयार हूं। सीएबी सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने इस बीच कहा है कि फिटनेस सबसे अहम है और उपस्थिति भी अनिवार्य है। कैब सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने एक बयान में कहा, उपस्थिति अनिवार्य है। एसोसिएशन द्वारा निर्धारित फिटनेस मानकों को सभी खिलाड़ियों को पूरा करना होता है। फिटनेस कैंप के बाद बंगाल टीम के संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की जाएगी। तिवारी के अलावा बंगाल के अनुभवी क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला भी छह साल के बाद फिर घरेलू सर्किट में वापसी करेंगे। शुक्ला राजनीति में आए थे और 2015 से खेल से गायब थे। वह सीजन 2021-22 के लिए अंडर-23 टीम के कोच के तौर पर नजर आएंगे। 
 

Related Posts