
टोक्यो । टोक्यो ओलंपिक की आयोजन समिति को वेबसाइट पर यूक्रेन का गलत नक्शा दिखाने के कारण विरोध का सामना करना पड़ा है। इससे नाराज यूक्रेनी प्रशंसकों के गुस्से को खेलते हुए आयोजन समिति ने तत्काल इस गलती को ठीक कराया। जापान स्थित यूक्रेन दूतावास ने भी इस मामले में आईओसी के सामने अपना विरोध दर्ज कराया और जिसके बाद ही नक्शे में बदलाव हुआ।
नक्शे में क्रीमिया प्रायद्वीप से सटी एक सीमा को शामिल किया गया था। यह नक्शा ओलंपिक वेबसाइट पर ‘चीयर जोन' का हिस्सा था जिसमें दुनिया भर के प्रशंसक टोक्यो ओलंपिक में अपनी अपनी टीमों का समर्थन कर रहे हैं। नक्शे पर क्रीमिया के शीर्ष पर काली रेखा थी जो राष्ट्रीय सीमा की तरह ही थी। शुक्रवार को इस पर कोई रेखा नहीं थी। गौरतलब है कि क्रीमिया को 2014 में रूस ने अपने कब्जे में ले लिया हालांकि यूक्रेन इसे अभी भी अपना क्षेत्र मानता है।