
टोक्यो । सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने कहा है कि उनके पास ‘गोल्डन स्लैम’ पूरा करने वाला पहला खिलाड़ी बनने का अवसर है पर उनका ध्यान इसकी जगह अपने मुकाबले पर रहेगी। गोल्डन स्लैम का मतलब एक ही वर्ष में चारों ग्रैंडस्लैम और ओलंपिक एकल स्वर्ण जीतना होता है। जोकोविच ने इस साल ऑस्ट्रेलिया ओपन, फ्रेंच ओपन और विम्बलडन जीते हैं जबकि यूएस ओपन का आयोजन अभी बाकी है। जोकोविच अगर यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे तो वह स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल जैसे दिग्गजों से भी आगे निकल जाएंगे। वहीं जोकोविच ने कहा कि वह किसी से तुलना नहीं चाहते हैं। मैं नहीं चाहता हूं कि किसी से मेरी तुलना की जाए। इस संभावित ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए अभी बहुत लंबा सफर तय करना शेष है।
उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि अभी बहुत सारे मुकाबले हैं। मुझे पता है कि इतिहास रचने का मौका है। इससे मुझे बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि अभी मेरा ध्यान सिर्फ अगली चुनौती पर है। टेनिस इतिहास में गोल्डन स्लैम पूरा करने में सिर्फ स्टेफी ग्राफ (1988) सफल रहीं है। जोकोविच टोक्यो में अपने अभियान की शुरुआत 139वीं रैंकिंग वाले बोलिविया के हुजो डेलियेन के खिलाफ करेंगे। पुरुष वर्ग में रोजर फेडरर, राफेल नडाल, डोमिनिक थीम, मातेओ बेरेतिनी और डेनिस शापोवालोव नहीं खेल रहे हैं जिससे जोकोविच की राह थोड़ी आसान हो सकती है।