
लंदन । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के साथ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज के पहले ही में एक अहम रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं। पिछले इंग्लैंड दौरे पर विराट ने काफी रन बनाये थे। इसी के साथ ही कोहली के पास पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का एक रिकॉर्ड तोडऩे का भी अच्छा अवसर है। भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक टेस्ट में विराट ने 1789 रन बनाये हैं। ऐसे में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 209 रन बनाकर ही विराट , द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे। इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। वहीं राहुल द्रविड़ चौथे नंबर पर हैं।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
सचिन तेंदुलकर - 2535
सुनील गावस्कर - 2485
एलिस्टेयर कुक - 2431
राहुल द्रविड़ - 1950
गुंडप्पा विश्वनाथ - 1880
जो रूट - 1789
विराट कोहली - 1742 ।