
नॉटिंघम । नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में भारत - इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के तीसरे दिन भारत की टीम 278 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार पहली पारी में भारत को 95 रन की बढ़त मिली। भारत की तरफ से सर्वाधिक रन लोकेश राहुल ने बनाए। उन्होंने 214 गेंदों में 12 चौके की सहायता से 84 रन का योगदान दिया। उन्हें जेम्स एंडरसन ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया। रवींद्र जडेजा ने निचले क्रम में शानदार खेल दिखाते हुए 86 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की सहायता से 56 रन का योगदान दिया। जडेजा को ओलिवर रॉबिंसन की गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने कैच किया। भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। जसप्रीत बुमराह ने 34 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की सहायता से 28 रन बनाकर भारत की लीड में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्हें भी रॉबिंसन ने स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथों कैच कराया। मोहम्मद शमी ने 20 गेंदों में 13 रन बनाए। उन्हें रॉबिंसन ने बोल्ड कर दिया।
इंग्लैंड के लिए रॉबिंसन ने 85 रन देकर पांच विकेट लिए। एंडरसन को 4 विकेट मिले। तीसरे दिन भी अंतिम कुछ ओवर फेंके जाने से पहले बारिश ने व्यवधान उत्पन्न किया। उस समय इंग्लैंड दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 25 रन बना चुका था। राॅरी बर्न्स 11 और डॉम सिबली 9 रन बनाकर क्रीज पर थे। इंग्लैंड को 95 रन की लीड पूरी करने के बाद भारत के लिए लक्ष्य निर्धारित करना होगा।