YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

पीसीबी प्रमुख के लिए मैं दावेदार नहीं : अकरम

पीसीबी प्रमुख के लिए मैं दावेदार नहीं : अकरम

कराची । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा है कि उनकी नजरें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  (पीसीबी) प्रमुख के पद पर नहीं है। अकरम ने मीडिया में आ रही इन खबरों को आधारहीन बताया है जिसमें कहा गया है कि वह पीसीबी अध्यक्ष बनना चाहते हैं। यह पूर्व ऑलराउंडर अभी ऑस्ट्रेलिया में हैं। अकरम ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि पीसीबी अध्यक्ष का पद विशेषज्ञ के लिए है और वह इसके लिए तैयार नहीं हैं। इस पूर्व महान तेज गेंदबाज ने हालांकि इस बात की ना तो पुष्टि की और ना ही इनकार किया कि बोर्ड के मुख्य संरक्षक प्रधानमंत्री इमरान खान ने उन्हें इस पद की पेशकश की थी या नहीं।
गौरतलब है कि पूर्व कप्तान रमीज राजा को पीसीबी प्रमुख के रूप में नामांकित करने की प्रक्रिया के बीच ही स्थानीय मीडिया की ओर से कहा गया है कि पीसीबी अध्यक्ष के पद के लिए अकरम के नाम पर भी विचार हुआ था। इमरान ने रमीज को पीसीबी के निदेशक मंडल के लिए नामांकित किया है जो 13 सितंबर को तीन साल के लिए नए अध्यक्ष का चुनाव करेगा। अकरम अभी पीसीबी की क्रिकेट समिति के प्रभावी सदस्य और पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी कराची किंग्स के क्रिकेट निदेशक भी हैं। 
 

Related Posts