YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 आईसीसी के अगस्त माह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने रूट और एमियर

 आईसीसी के अगस्त माह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने रूट और एमियर

दुबई । इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान जो रूट और महिला वर्ग से आयरलैंड की आलराउंडर एमियर रिचर्ड्सन को अगस्त माह के आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड मिला है। रुट ने हाल ही में भारत के खिलाफ हुई सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन शतक लगाये थे। रुट ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की दौड़ में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को पीछे छोड़ा। रूट ने अगस्त में भारत के खिलाफ तीन टेस्ट में 507 रन बनाए जिसमें तीन शतक भी शामिल हैं। वह इस प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी शीर्ष पर पहुंच गए हैं। आईसीसी की वोटिंग अकादमी में शामिल दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आलराउंडर जेपी डुमिनी ने अपने बयान में कहा, ‘मैं प्रभावित हूं कि कप्तान के रूप में अपेक्षाओं और जिम्मेदारी के बीच उसने बल्ले के साथ आगे बढ़कर अगुआई की और दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने।' 
वहीं महिला क्रिकेटर एमियर ने टीम की अपनी साथी गैबी लुईस और थाईलैंड की नताया बूचेथम को पछाड़ा। एमियर ने पिछले महीने महिला टी20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन किया जिसके लिए उन्हें टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए नामांकित किया गया था। उन्होंने टूर्नामेंट में 4.19 की इकोनॉमी रेट से रन देते हुए सात विकेट लिए थे। उन्होंने जर्मनी के खिलाफ पहले मैच में छह रन देकर दो जबकि ग्रुप में शीर्ष पर रहे स्कॉटलैंड के खिलाफ 24 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने फ्रांस के खिलाफ बिना रन दिए दो जबकि नीदरलैंड के खिलाफ 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया। 
 

Related Posts