YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 हेडन बने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नये मुख्य कोच 

 हेडन बने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नये मुख्य कोच 

लाहौर । पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बना दिया गया है। इससे पहले टी20 विश्व कप टीम की घोषणा होते ही टीम के मुख्य कोच मिस्बाह और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद सकलैन मुश्ताक और अब्दुल रज्जाक को पाकिस्तान टीम का अंतरिम कोच बनाया गया था। वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष का पद संभालते ही हेडन को कोच बनाया है। 
पीसीबी ने आगामी टी20 विश्वकप को देखते हुए ही हेडन को कोच की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। मैथ्यू हेडन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शामिल हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 50. 74 की औसत से 8625 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और एक तिहरा शतक भी लगाया है। जबकि वनडे में हेडन के नाम 161 मैचों में 6133 रन है जिसमें उन्होंने 10 शतक लगाए हैं। वहीं 9 टी20 मैचों में उन्होंने 51.33 की औसत से 308 रन बनाएं हैं। वहीं गेंदबाजी कोचिंग के रूप में पीसीबी ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर को बनाये रखा है। फिलेंडर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 64 टेस्ट मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 224 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 13 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनाम किया है जबकि दो बार एक टेस्ट में 10 विकेट हासिल किए हैं।
 

Related Posts