YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

टीम इंडिया के नये कोच की राह आसान नहीं रहेगी, विराट , रोहित से बनाना होगा तालमेल 

टीम इंडिया के नये कोच की राह आसान नहीं रहेगी, विराट , रोहित से बनाना होगा तालमेल 

मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के नये कोच के लिए कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ तालमेल बनाना आसान नहीं होगा। भारतीय टीम के मुख्य कोच. रवि शास्त्री का कार्यकाल नवंबर में टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है , उसके बाद भारतीय टीम को नया कोच मिलेगा। शास्त्री के समय में कोहली को पूरी स्वतंत्रता थी पर अब जबकि नया कोच टीम इंडिया से जुड़ेगा, उसके लिए काम करना उतना आसान नहीं रहेगा। उसे टीम के दो सबसे सीनियर खिलाड़ियों विराट और रोहित से तालमेल बैठाना होगा। विराट टीम इंडिया के सफलतम कप्तानों में से एक हैं। वहीं दूसरी ओर रोहित को जब भी अवसर मिला अन्होंने अपने को साबित किया है। 
टी20 विश्व कप टीम की घोषणा के साथ ही बीसीसीआई ने महेन्द्र सिंह धोनी को टीम का मेंटॉर बना दिया है। इसे एक अच्छा कदम कहा जा सकता है। ऐसे में टीम यदि अच्छा प्रदर्शन करती है तो उसे सिर्फ कोहली से ही जोड़कर नहीं देखा जाएगा। ऐसे में उन्हें इस जीत से बड़ा फायदा नहीं मिलने वाला है। वहीं दूसरी ओर रोहित को टीम में अधिक बदलाव करने की जरूरत नहीं है। उन्हें बस टीम को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करना है, जैसा उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल में किया है। 
 

Related Posts