YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के पास रहेंगे 11 अतिरिक्त खिलाड़ी 

टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के पास रहेंगे 11 अतिरिक्त खिलाड़ी 

मुम्बई । 17 अक्टूबर से शुरु हो रहे टी20 विश्व कप क्रिकेट के लिए टीम इंडिया के पास 11 अतिरिक्त खिलाड़ी रहेंगे। टीम इंडिया ने अपनी 15 सदस्यीय टी20 विश्व कप टीम में बदलाव के तहत ही स्पिनर अक्षर पटेल की जगह पर तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को शामिल किया है। वहीं अक्षर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ बने रहेंगे। कुल तीन रिजर्व खिलाड़ी टीम के पास रहेंगे जबकि 8 अन्य खिलाड़ियों को भी तैयारी के लिए टीम के साथ रखा गया है। इस प्रकार कुल 15 सदस्यीय टीम के अलावा 11 अतिरिक्त खिलाड़ी टीम के साथ रहेंगे। टीम में तेज गेंदबाज दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर को भी रिजर्व खिलाड़ी के तोर पर शामिल किया गया है। वहीं अन्य 8 खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज आवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल, लुकमान मेरीवाला, वेंकटेश अय्यर, कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद और कृष्णप्पा गौतम आदि हैं। हर्षल ने आईपीएल के इस सत्र में सबसे अधिक 32 विकेट लिए हैं। वहीं आवेश खान 23 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि  तेज गेंदबाज उमरान मलिक को 150 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने के कारण रखा गया है। वहीं अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की फिटनेस ठीक नहीं होने के कारण उनके कवर के तौर पर शार्दुल को टीम के साथ जोड़ा गया है। शार्दुल तेज गेंदबाजी के साथ ही अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं।
 

Related Posts