YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

चहल को अंतिम बदलाव में भी नहीं मिली विश्वकप के लिए जगह, भड़के प्रशंसक 

चहल को अंतिम बदलाव में भी नहीं मिली विश्वकप के लिए जगह, भड़के प्रशंसक 

नई दिल्ली । आईसीसी टी20 विश्व कप क्रिकेट के लिए टीम में हुए अंतिम बदलाव में भी स्पिनर यजुवेन्द्र चहल को शामिल नहीं किये जाने से प्रशंसकों में रोष है। चयनकर्ताओं ने स्पिनर अक्षर पटेल की जगह ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी है। वहीं चहल की एकबार फिर हुई उपेक्षा से प्रशंसक भड़क गये हैं। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी चहल चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर पाये हैं। इस स्पिनर और उसके प्रशंसकों को आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर विश्व कप के लिए जगह मिलने की उम्मीद थी जो एक बार फिर टूट गयी है। चयन समिति ने टीम प्रबंधन से चर्चा के बाद शार्दुल ठाकुर को मुख्य टीम में जगह दी है। वहीं 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहे ऑलराउंडर अक्षर अब स्टैंड-बाय खिलाड़ियों में रहेंगे। चहल ने आईपीएल 2021 में कुल 18 विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में वह छठे नंबर पर रहे हैं। चहल ने स्पिनर के तौर पर यूएई में अपने आपको साबित किया था पर इसके बाद भी उन्हें अवसर नहीं मिलने से प्रशंसकों में नाराजगी है। प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के जरिये इसे प्रकट किया है।
चहल ने आईपीएल 2021 के यूएई चरण के 8 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। उन्होंने यूएई में 6.13 की इकोनॉमी, 13.14 की औसत और 12.8 के शानदार स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की। आईपीएल 2021 में एक स्पिनर के लिए ये आंकड़े सबसे अच्छे माने जा रहे हैं क्योंकि विश्व कप इसी प्रकार की पिचों पर होना है। ऐसे में चहल को टीम में जगह मिलने की उम्मीद की जा रही थी।

Related Posts