YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

दुबई । टी20 विश्वकप के सुपर 12 राउंड का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। दोनों ही टीमों का अगर हालिया फॉर्म की बात करें,तब वह कुछ खास नहीं रही है।वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का टी-20 वर्ल्ड कप में जीत-हार का एक जैसा रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया ने 29 में से 16 मैच जीते हैं और 13 हारे हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने 30 में से 18 मैच जीते हैं और 12 हारे हैं। डेविड वार्नर का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 टी-20 पारियों में औसत 35.15 है, जिसमें उन्होंने 148.86 के स्ट्राईक रेट पर 457 रन बनाए हैं। तबरेज शम्सी ने इस साल 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 28 विकेट लिए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी।

Related Posts