YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

भारतीय टीम में कौशल पर्याप्त पर मानसिक रुप से टीम कमजोर : गंभीर

भारतीय टीम में कौशल पर्याप्त पर मानसिक रुप से टीम कमजोर : गंभीर

मुंबई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि भारतीय टीम के पास कौशल की कमी नहीं है पर टीम मानसिक तौर से कमजोर जिससे कारण ही उसे अहम मुकाबलों में हार को सामना करना पड़ रहा है। गंभीर ने ये बात टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की लगातार दूसरी हार को देखते हुए कही है। गंभीर के अनुसार भारतीय टीम के खिलाड़ी मानसिक तौर पर मजबूत नहीं हैं। उन्होंने कहा  कि मैं भारतीय टीम के खेल और रणनीति को समझ नहीं पाया हूं। आपके पास प्रतिभा है, कौशल है। आप द्विपक्षीय सीरीज में बढ़िया खेलते हैं पर बड़े टूर्नामेंट में आप अपने प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पाते हैं। हमने इस बारे में बात भी की है कि मुश्किल कहां है। मेरे हिसाब से शायद यह मनोबल की कमी है। 
गंभीर ने कहा कि जब आपको अचानक करो या मरो की स्थिति में डाला जाता है तो आप कोई गलती नहीं कर सकते। वहीं जब आप द्विपक्षीय सीरीज में खेलते हैं तो बात अलग होती है। आप एक मैच में गलती कर के भी वापसी कर सकते हैं, लेकिन ऐसे मैचों में मुझे नहीं लगता भारत मानसिक तौर पर सक्षम हैं। उनके पास कौशल है और द्विपक्षीय सीरीज में यह टीम बहुत खतरनाक है। गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बारे में कहा कि यह सिर्फ निराशानजक हार नहीं थी, बल्कि एक बेहद खराब प्रदर्शन था और एक बार फिर भारतीय टीम को अपने बल्लेबाजों की वजह से हार मिली। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में मैं मान सकता हूं कि एक शानदार गेंदबाजी की वजह से भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए पर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में ऐसा लगा कि हमारे खिलाड़ी किसी दबाव में खेल रहे थे या फिर नर्वस थे। 
 

Related Posts