YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

टी20 में सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने राशिद 

टी20 में सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने राशिद 

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान टी20 क्रिकेट में सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। राशिद ने टी20 विश्व कप के सुपर 12 ग्रुप के मैच में पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज को आउट कर सौ विकेट का आंकड़ा हासिल किया। राशिद ने पाकिस्तान की पारी के 15वें ओवर की पहली गेंद पर ही हफीज को गुलबदिन के हाथों कैच कराकर 53 टी20 मैचों में अपना 100 विकेट लिया। 
इससे पहले सबसे तेजी से सौ विकेट लेने का यह रेकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम था। मलिंगा ने टी20 में 100 विकेट के लिए 76 मैच खेले थे। वहीं साउदी ने 82 टी20 मैचों में सौ विकेट लिए थे। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन शीर्ष पर हैं। शाकिब ने अभी तक 117 विकेट लिए हैं। वहीं श्रीलंका के पूर्व स्पिनर लसिथ मलिंगा के नाम कुल 107 विकेट हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी 100 विकेट के साथ इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं जबकि राशिद खान 101 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं। 
टी20 में सबसे तेजी से एक हजार रन बनाने वाले कप्तान बने आजम 
 पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम टी20 क्रिकेट में सबसे तेजी से एक हजार रन बनाने वाले कप्तान बन गये हैं। आजम ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 51 रनों की पारी खेलने के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का यह रिकार्ड तोड़ा। आजम ने कप्तान के रूप में 26 पारियों में एक हजार रन का आंकड़ा हासिल किया है जबकि विराट ने 30 पारियों में एक हजार रन बनाये थे। इससे पहले बाबर ने केवल 52 पारियों में ही 2000 टी 20 रन बनाकर सबसे तेज बल्लेबाज बनने का कोहली का रेकॉर्ड भी तोड़ा था। पाक कप्तान ने 187 पारियों में ही टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रनों रन का रिकार्ड भी अपने नाम किया था। इसी के साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल (192) के रेकॉर्ड को भी तोड़ा था। आजम पिछले कुछ समय से लगातार रन बना रहे हैं और पाक के पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि वह विराट के स्तर के बल्लेबाज हैं और आने वाले समय में उनसे आगे निकल जाएंगे।
 

Related Posts