YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

विम्बलडन भी शायद ही खेल पायें फेडरर

विम्बलडन भी शायद ही खेल पायें फेडरर

जिनेवा । स्विटजरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर की वापसी अब मुश्किल नजर आती है। फेडरर ने कहा है कि घुटने की सर्जरी के कारण वह अगले साल जून में विम्बलडन तक भी वापसी नहीं कर पायेंगे। फेडरर ने कहा, ‘ वहीं अगर किसी प्रकार मैं विम्बलडन में खेला तो यह बहुत ही हैरानी की बात होगी।' विम्बलडन अगले साल 27 जून से शुरू होगा। गौरतलब है कि फिट नहीं होने के कारण फेडरर इस साल जुलाई में विम्बलडन के क्वार्टरफाइनल में सीधे सेटों में हारने के बाद से ही किसी दौरे पर नहीं गये हैं। इस दौरान उन्होंने घुटने की सर्जरी भी कराई, यह पिछले 18 महीने में उनके घुटने की तीसरी सर्जरी थी। 
फेडरर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन में उनके खेलने का कोई सवाल ही नहीं उठता। ऑस्ट्रेलियाई ओपन जनवरी में सत्र का शुरूआती ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट है। फेडरर ने कहा, ‘मेरे नहीं खेल पाने में कोई नई बात नहीं है क्योंकि सर्जरी से पहले ही सभी जानते थे कि इस तरह के मामले में फिटनेस हासिल करने में लंबा समय लगता है। ' 
 

Related Posts