YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

दूसरे टेस्ट में बेहतर गेंदबाजी के इरादे से उतरेंगे : एजाज

दूसरे टेस्ट में बेहतर गेंदबाजी के इरादे से उतरेंगे : एजाज

मुंबई । न्यूजीलैंड टीम में शामिल भारतीय मूल के  स्पिनर एजाज पटेल ने कहा है कि वह और उनके साथी रचिन रविंद्र भारतीय टीम के साथ शुक्रवार से शुरु हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में बेहतर गेंदबाज करेंगे। एजाज और रविंद्र पहले टेस्ट में सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी नहीं कर पाये थे। पटेल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि स्पिन गेंदबाजी इकाई के रूप में हम उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाये थे। हमने लंबे समय तक स्टंप पर गेंदबाजी नहीं की। भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों के सामने बेहतर खेलते हैं। इस कारण भी हम प्रभावी नहीं हो पाये।’’एजाज ने तीन विकेट लिए जबकि  रविंद्र और विलियम समरविले को एक-एक विकेट ही मिल पाया। वहीं भारत की ओर से स्पिनर अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन तिकड़ी ने पहले टेस्ट में कुल मिलकर 17 विकेट लिए थे।एजाज ने कहा, ‘‘हमें तय करना होगा कि हम सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करें। मुझे भरोसा है कि खिलाड़ी सबक लेंगे और अगले मैच में बेहतर गेंदबाजी करेंगे।पटेल ने कहा कि उनकी टीम उलटफेर करने में सक्षम हैं और दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने से जुड़ा है और सभी को पिछले मैच की तरह योगदान देना होगा। हम इसी तरह खेलना चाहते हैं, यह टीम प्रयास है। फिलहाल हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और सहज रहते हुए आगे भी ऐसा ही करना चाहते हैं।’’
 

Related Posts