YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

टी-20 सीरीज में बुमराह पर रहेंगी निगाहें

टी-20 सीरीज में बुमराह पर रहेंगी निगाहें

तेज गेंदबाज टीम जसप्रीत बुमराह अपने अलग गेंदबाजी एक्शन के कारण आजकल भारतीय गेंदबाजी के ट्रंप कार्ड बने हुए हैं। ऐसे में भारतीय टीम 24 फरवरी से जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 घरेलू सीरीज के तहत पहला मैच खेलेगी तब सबकी नजरें बुमराह पर ही रहेंगी। बुमराह को न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया गया था। टीम इंडिया से वापसी होने पर बुमराह ने कहा कि वह अब पहले ही ज्यादा फिट है। बुमराह ने इसके साथ ही अपनी फिटनेस का श्रेय योगा और संगीत को दिया। उन्होंने अपनी यॉर्कर पर बात करते हुए कहा कि बचपन में टेनिस गेंद से गेंदबाजी करना उनके लिए बेहद फायदेमंद रहा। बुमराह ने अपने एक्शन पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने जिंदगी में कभी भी किसी गेंदबाज की नकल करने की कोशिश नहीं की। वह तो बचपन में वह टेनिस की बॉल से खेलते थे। टेनिस की गेंद स्विंग नहीं होती ऐसे में बल्लेबाज को परेशानी में डालने के लिए केवल यॉर्कर ही थी। ऐसे मैं मैच के दौरान यॉर्कर फेंकने की मुझे आदत पड़ गई। इसी के चलते मेरा एक्शन ऐसा हो गया। बुमराह ने संगीत और योग को अपनी मानसिक ताकत का सहारा बताया है। बुमराह ने कहा कि लगातार ट्रेनिंग आपकी फिजिकल स्ट्रैंथ तो बड़ा सकती है लेकिन मानसिक नहीं। इसलिए मानिसक ताकत बढ़ाने के लिए उन्होंने योगा और संगीत का सहारा लिया है। 

Related Posts