YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

भारत-पाक मैच से लड़कियां क्रिकेट की ओर प्रेरित होंगी : मारूफ

भारत-पाक मैच से लड़कियां क्रिकेट की ओर प्रेरित होंगी : मारूफ

लाहौर ।  पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिसमाह मारूफ के अनुसार भारत और पाक के बीच क्रिकेट मुकाबले शुरु होने चाहिये। मारूफ के अनुसार इससे दोनो देशों की महिला क्रिकेटरों को लाभ होगा। भारतीय टीम न्यूजीलैंड में आईसीसी एक दिवसीय विश्व कप के पहले मैच में छह मार्च को पाक से खेलेगी। यह टूर्नामेंट चार मार्च से तीन अप्रैल तक न्यूजीलैंड के छह शहरों आकलैंड, क्राइस्टचर्च, डुनेडिन, हैमिल्टन, तौरंगा और वेलिंगटन में खेला जाएगा। मारूफ ने कहा कि भारत और पाक का मैच किसी भी खिलाड़ी के लिये अपनी प्रतिभा साबित करने का सबसे बेहतर मंच होता है। इससे दोनो देशों की लड़कियां क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित होंगी। मारूफ ने कप्तान मिताली राज की भारतीय टीम को बेहतर बताया पर कहा कि पाक टीम भी मुकाबले में उसे कड़ी टक्कर देगी। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम बहुत अच्छी है जिसने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है। उनके पास कई अच्छे युवा खिलाड़ी हैं। मारूफ ने कहा कि हमारा लक्ष्य पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने का है। मेरा मानना है कि मेरी टीम ऐसा कर सकती है। हमारे पास अनुभव, प्रतिभा और कुछ शानदार युवा खिलाड़ी भी हैं।
सबसे अनुभवी खिलाड़ी और कप्तान होने के नाते मारूफ का लक्ष्य स्वयं बेहतर प्रदर्शन कर अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करना रहेगा। इस खिलाड़ी ने कहा कि अगर मैं ही अच्छा नहीं खेल सकूंगी तो दूसरों को प्रेरित कैसे कर पाऊंगी। हम पिछले साल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और इस बारे में आपस में बात की है। खिलाड़ियों को पता है कि कहां सुधार करना है और कैसे प्रदर्शन को ठीक करना है। महिला क्रिकेट में 108 वनडे और 108 टी20 मैच खेलकर मारूफ ने 2602 और 2225 रन बनाए और क्रमश: 44 और 36 विकेट भी लिए हैं।
 

Related Posts