YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 पीसीबी ने पिच तैयार करने आईसीसी से सहायता मांगी  पूर्व पाक तेज गेंदबाज बोला भारतीय क्यूरेटरों से सहायता लें 

 पीसीबी ने पिच तैयार करने आईसीसी से सहायता मांगी  पूर्व पाक तेज गेंदबाज बोला भारतीय क्यूरेटरों से सहायता लें 

कराची । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में खराब पिचों को लेकर आलोचना का सामना कर रहा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अब अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से सहायता मांगी है। रावलपिंडी और कराची में हुए पहले दो मैचों में पिच बेजान साबित हुई थी जिससे गेंदबाजों को कोई सहायता नहीं मिली और मुकाबले ड्रॉ रहे थे। ऐसे में अब पीसीबी ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में सोमवार से शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच की तैयारियों पर नजर रखने के लिए आईसीसी अकादमी के पूर्व मुख्य क्यूरेटर टोबी लम्सडेन से सहायता मांगी है। जिसके बाद लम्सडेन पिच पर नजर रखने के लिए पाक पहुंच गये हैं। 
पीसीबी ने कहा है कि लम्सडेन 10 दिन के लिए लाहौर पहुंच गए हैं और वह तीसरे टेस्ट मैच के लिए पिच तैयार करने में स्थानीय क्यूरेटरों की सहायता करेंगे। वहीं दूसरी ओर पाक के ही पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने कहा है कि पीसीबी को स्पिनरों की सहायक पिच तैयार करने के लिए भारतीय क्यूरेटरों की सहायता लेनी चाहिए। आकिब ने कहा, ‘कहीं जाने की जरूरत नहीं। मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई आदि के क्यूरेटरों से पता करें कि वे टर्न लेने वाली पिचें कैसे तैयार करते हैं जिन पर भारतीय स्पिनर हावी रहते हैं।’
 

Related Posts