YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

अमेरिका में राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की तैयारियां करेगी चानू 

अमेरिका में राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की तैयारियां करेगी चानू 

नई दिल्ली । शीर्ष महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की तैयारियों के लिए अमेरिका गयी हैं। मीराबाई के साथ मुख्य भारोत्तोलक कोच विजय शर्मा भी गये हैं। कोच ने कहा, ‘हमने अभी चार से पांच हफ्ते रहने की योजना बनाई है पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है।' उन्होंने कहा, ‘हम वहां जाकर देखेंगे कि चीजें कैसी रहती हैं। अभी अप्रैल के अंतिम हफ्ते तक वहां रहने की योजना है पर हम एक महीने के बाद प्रगति का आंकलन करेंगे और फिर फैसला करेंगे कि हमें और अधिक समय वहां रहना है या नहीं।' चानू को असंतुलन के कारण स्नैच वर्ग में परेशानी होती थी क्योंकि इससे उनके दाएं कंधे और कमर पर असर पड़ता था। टोक्यो ओलंपिक से पहले अमरीका में डॉ. आरोन होर्शिग से सलाह लेने से उन्हें काफी फायदा हुआ। डॉ. आरोन पूर्व भारोत्तोलक थे जो बाद में फिजियोथेरेपिस्ट और मजबूती एवं अनुकूल कोच बने। पिछले महीने एक साक्षात्कार में मीराबाई ने एक बार फिर डॉ. आरोन के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की है। कोच ने कहा, ‘हां, हम एक बार फिर डॉ. आरोन से सलाह लेंगे।' मीराबाई ने बर्मिंघम में 28 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 49 किग्रा और 55 किग्रा दोनों वर्ग में क्वालीफाई कर लिया है। मीराबाई ने 49 किग्रा वर्ग में ओलंपिक रजत पदक जीता था। चानू राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार की पदक विजेता हैं। 
 

Related Posts