पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए पाकिस्तान समर्थित आतंकियों को कड़ी चेतावनी दी है। गंभीर और सहवाग ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर शहीद जवानों के परिवार वालों के लिए अपना दुख प्रकट किया। सहवाग ने ट्वीट कर कहा, 'आतंकवादियों के इस कायरतापूर्ण हमले से मन दुखी है। इस हमले में हमारे कई जवान शहीद हो गए। इस दर्द को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है।' सहवाग के अलावा गंभीर ने भी पाकिस्तान को खुली चुनौती दी है। हमले से आहत गंभीर ने कहा है कि इस आंतवादी हमले का भारत को करारा जवाब देना चाहिए। गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, ' पाक से लेकिन इस बार बातचीत टेबल पर नहीं बल्कि मैदान ए जंग में होनी चाहिए। अब बर्दाश्त की करने की सीमा खत्म हो गई है।' गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के काफिले पर जैश के एक आतंकी ने आत्मघाती हमला कर दिया था।
आतंकियों का समर्थन करने वालों को गोली मारो : योगेश्वर
वहीं ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने तो अपने ट्विटर अकाउंट पर आतंकियों का समर्थन करने वाले लोगों को गोली मारने की वकालत की है। योगेश्वर ने ट्वीट कर लिखा, 'अब इस ओर सख्त कदम उठाने का समय आ गया है। देश का जो व्यक्ति आतंकवादी का पक्ष ले उसे भी गोली मार दो, अब बस यही एक रास्ता है। हिंसा का अंत बस हिंसा से ही हो सकता है। मेरे सभी शहीद वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि। जय हिन्द, जय भारत।' योगेश्वर ने एक और ट्वीट में लिखा, 'जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले की मैं घोर निन्दा करता हूं। जो घटना हुई उसे तो बदला नहीं जा सकता पर अब बदला लेने का समय जरूर आ गया है1 बदला ऐसा होना चाहिए जैसा इज़रायल और अमेरिका लेते हैं। ऐसा बदला कि कोई भी आतंकवादी पैदा होने से पहले हज़ार बार सोचे।'
स्पोर्ट्स
सहवाग और गंभीर ने पाक समर्थित आतंकियों को कड़ी चेतावनी दी