YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

विदेशी दौरों पर भी नहीं घरेलू मैदान पर भी करें साकिब का उपयोग : नासिर

विदेशी दौरों पर भी नहीं घरेलू मैदान पर भी करें साकिब का उपयोग : नासिर

लंदन । इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि तेज गेंदबाज साकिब महमूद का इस्तेमाल विदेशी दौरों पर भी नहीं बल्कि घरेलू मैदान पर भी करना चाहिये।  साकिब ने ब्रिजटाउन (बारबाडोस) में वेस्टइंडीज के खिलाफ ड्रॉ हुए दूसरे टेस्ट में पदार्पण करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। महमूद ने हर पारी में दो विकेट लिए। पूर्व कप्तान के अनुसार साकिब को घरेलू मैदानों पर  अधिक एक्सपोजर की जरूरत है। उन्हें केवल विदेशी हालातों में इस्तेमाल होने वाले गेंदबाज के तौर पर ही नहीं देखा जाना चाहिए। उसके पास पुरानी गेंद और स्लिंग एक्शन के साथ कौशल है इसलिए वह विशेधी धरती पर ज्यादा सफल है। उन्होंने कहा कि जैसा कि हमने देखा (दूसरे टेस्ट में), वह नई गेंद के साथ भी काम कर रहा है। मैंने देखा कि वह एक पारंपरिक सीमर के रूप में कितना कुशल है। उसने गेंद को पिच किया, सही दूरी तक स्विंग कराया और एक भारी गेंद फेंकी। हुसैन ने महसूस किया कि तेज गेंदबाज विदेशी हालातों में उपयोगी साबित हो सकता है पर उसे सीमित रखने से नुकसान ही होगा। उन्होंने कहा कि महमूद में विभिन्न रूपों और अलग-अलग हालातों में सफल होने के सभी गुण हैं। उन्होंने कहा कि हमने इस सप्ताह जो देखा है वह यह है कि वह निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट के लिए काफी तेज है। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि यह गेंदबाज के लिए अच्छा डेब्यू था। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह पहली पारी में नो-बॉल पर अपने विकेट से निराश होगा पर उसने दिखाया है कि वह ऐसा व्यक्ति है जिसपर टीम को भरोसा दिखाना चाहिए। 
 

Related Posts