लंदन । इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बल्लेबाज जेसन राय पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया है। प्रतिंबंध के साथ ही उनपर 2,500 जीबीपी का जुर्माना भी लगाया गया है। ईसीबी ने हालांकि प्रतिबंध के कारणों का खुलासा नहीं किया है। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार राय ने प्रतिबंध लगाने के कुछ कारणों को स्वीकार किया है जो क्रिकेट के लिए नुकसानदेह हो सकते थे। राय टीम के प्रमुख बल्लेबाज है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बेहतरीन बल्लेबाज के रुप में जाने जाते हैं। ईसीबी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि एक पूर्ण अनुशासनात्मक सुनवाई के बाद जिसमें सभी उपलब्ध सबूत सुने गए, अनुशासन पैनल ने फैसला सुनाया है कि रॉय को इंग्लैंड के अगले दो मैचों से निलंबित कर दिया जाना चाहिए। वहीं अगर वह अच्छा व्यवहार करते हैं तो इस निलंबन को समाप्त किया जा सकता है। इसके लिए उन्हें 2,500 जीबीपी का जुर्माना भी अदा करना होगा।
इस बल्लेबाज ने अंतिम बार इंग्लैंड की ओर से जनवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह पीएसएल खेले। वह आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की के साथ हैं, लेकिन वह बायो बबल के कारण पीछे हट गए। माना गया कि जेसन ऑक्शन में मिली डेढ़ करोड़ की राशि से संतुष्ट नहीं है। एक वजह उनका परिवार से लंबे समय से दूर होना भी था।
स्पोर्ट्स
ईसीबी ने रॉय पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया