YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कोरोना संक्रमण के कारण चीन में होने वाले एशियाई खेल स्थगित 

कोरोना संक्रमण के कारण चीन में होने वाले एशियाई खेल स्थगित 

बीजिंग । कोरोना संक्रमण के कारण चीन में होने वाले एशियाई खेलों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। स्थानीय मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार एशिया ओलंपिक काउंसिल ने कहा है कि संक्रमण के मामलों में तेजी को देखते हुए हांगझोउ में 10 से 25 सितंबर 2022 तक होने वाले 19वें एशियाई खेलों को स्थगित करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था। एशियाई ओलंपिक परिषद ने कहा है की है कि 19वें एशियाई खेलों के लिए नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। एशियाई खेला हांगझोउ शहर में होने हैं , यह शंघाई के पास स्थित है। हाल ही में शंघाई में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण एक सप्ताह का लॉकडाउन भी लगाया गया था। उसके बाद से ही खेलों का आयोजन खतरे में पड़ गया था। आयोजकों ने पिछले महीने कहा था कि पूर्वी हिस्से में 1.2 करोड़ की आबादी वाले शहर हांगझोउ ने एशियाई खेलों और एशियाई पैरा खेलों के लिए करीब 56 प्रतियोगिता स्थलों का निर्माण पूरा कर लिया है।
 

Related Posts